27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को नहीं मिला गल्ला

बछवाड़ा. चिरंजीवीपुर में मार्च माह का अब तक जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा लाभुकों को गल्ला नहीं दिये जाने पर लाभुकों के बीच आक्रोश है. लाभुक संजय दास, अमीनदेव पासवान, जगदीश सदा, शिवनारायण पासवान, रामाश्रय साह, विनोद भूषण चौधरी, प्रमोद झा, रघुवर सिंह, विशुनदेव सिंह, अशोक सिंह, शंकर सिंह, सुनील यादव समेत अन्य ने कहा […]

बछवाड़ा. चिरंजीवीपुर में मार्च माह का अब तक जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा लाभुकों को गल्ला नहीं दिये जाने पर लाभुकों के बीच आक्रोश है. लाभुक संजय दास, अमीनदेव पासवान, जगदीश सदा, शिवनारायण पासवान, रामाश्रय साह, विनोद भूषण चौधरी, प्रमोद झा, रघुवर सिंह, विशुनदेव सिंह, अशोक सिंह, शंकर सिंह, सुनील यादव समेत अन्य ने कहा कि जब डीलर से गल्ला देने की मांग की जाती है, तो डीलरों का कहना होता है कि एमओ द्वारा गल्ला का उठाव नहीं करवा रहे हैं. इसके कारण परेशानी हो रही है. पंचायत समिति सदस्य रामानंद साह ने बताया कि ससमय अगर लाभुकों को गल्ला नहीं मिलता है तो वे भुखमरी के शिकार होने लगते हैं. श्री साह ने जिलाधिकारी से शीघ्र गल्ला उठाव करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें