18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 को बंद का बेगूसराय में दिखेगा असर

भाजपा ने समर्थन देने की घोषणा कीपटना में आंदोलन के दौरान छात्रों पर किया गया था लाठीचार्ज तसवीर- पत्रकारों को संबोधित करते भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर-3बेगूसराय (नगर). पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज व पुलिस फायरिंग के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 30 मार्च को बिहार बंद […]

भाजपा ने समर्थन देने की घोषणा कीपटना में आंदोलन के दौरान छात्रों पर किया गया था लाठीचार्ज तसवीर- पत्रकारों को संबोधित करते भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर-3बेगूसराय (नगर). पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर छात्रों पर हुए लाठीचार्ज व पुलिस फायरिंग के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा 30 मार्च को बिहार बंद करने की घोषणा की गयी है. बेगूसराय में भी बंद का व्यापक असर दिखे, इसके लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि बंद के दौरान पूरी तरह से चक्का जाम कर यातायात को ठप किया जायेगा. वहीं, दूसरी ओर इस बंद का भाजपा ने समर्थन देने की घोषणा कर दी है. शहर के जेम्स सभागार में भाजयुमो के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए छात्रों पर लाठीचार्ज करायी है. इस घटना से राज्य सरकार का असली चेहरा उजागर हुआ है. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन ने कहा कि 26 मार्च को पटना में छात्रों के आंदोलन का नेतृत्व अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन कर रहे थे. वे भी घायल हैं. पांच कार्यकर्ता गिरफ्तार भी हैं. जिला महामंत्री मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना सहित अन्य मांगों के समर्थन में आंदोलनरत छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष रमण कुमार, जिला मंत्री सुंधाशु कुमार सिट्टू, अजीत चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें