13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की पिटाई से बेहोश छात्र होश में आये

छौड़ाही : उर्दू मिडिल स्कूल, हुलासी टोला, अमारी में सोमवार को बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों की पिटाई से बेहोश बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाजरत दोनों छात्रों को मंगलवार की रात होश आ गया. बच्चों की फाइनल परीक्षा के चलते बुधवार को स्कूल की दिनचर्या सामान्य रही. पुलिस मामले की जांच करने बुधवार को […]

छौड़ाही : उर्दू मिडिल स्कूल, हुलासी टोला, अमारी में सोमवार को बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों की पिटाई से बेहोश बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाजरत दोनों छात्रों को मंगलवार की रात होश आ गया. बच्चों की फाइनल परीक्षा के चलते बुधवार को स्कूल की दिनचर्या सामान्य रही. पुलिस मामले की जांच करने बुधवार को स्कूल पहुंची.
थानाध्यक्ष राजरतन ने स्कूली बच्चों, शिक्षकों व अन्य लोगों से पूछताछ की. स्कूल के एचएम मो आफताब आलम बच्चों की बेरहमी से पिटाई की बात से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. एचएम ने कहा कि बिहार दिवस कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्र हंगामा कर रहे थे, जिन्हें हल्का बल प्रयोग कर शांत कर दिया गया. इसी बात को बेवजह तूल दिया जा रहा है. पिटाई से जख्मी छात्र अमारी डीह के अंकित नंदन व दीपक शर्मा के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई
करे. मामले में अंकित नंदन की मां रेखा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर स्कूल के एचएम एवं सहायक शिक्षकों पर बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. घायल छात्रों ने होश में आने के बाद बताया कि स्कूल में मजदूरोंवाला काम करने से मना करने व एचएम की मनमानी का विरोध करना महंगा पड़ा. विदित हो कि सोमवार को हुई इस घटना में स्कूल की छठी कक्षा की छात्र नेहा कुमारी के अलावा छात्र अंकित नंदन व दीपक शर्मा जख्मी हो गये थे. इनमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए पीएचसी से सदर अस्पताल, बेगूसराय रेफर किया गया था. इस मामले में लोगों की नजर पुलिस जांच व कार्रवाई पर टिकी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें