Advertisement
मुखियापति समेत 11 अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय में अपराध में हो रहे इजाफा पर अंकुश लगाने के लिए आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक मुखियापति के घर से किसी अपराध की घटना को अंजाम देने से […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय में अपराध में हो रहे इजाफा पर अंकुश लगाने के लिए आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक मुखियापति के घर से किसी अपराध की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही 11 अपराधियों को हथियार व 59 हजार, 500 रुपये के साथ धर दबोचा.
इनमें तीन अपराधी वैसे हैं, जिनकी पुलिस दर्जनों मामले में तलाश कर रही थी. आरक्षी अधीक्षक ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि 22 मार्च की देर रात में सूचना मिली कि बलिया थाना क्षेत्र की पहाड़पुर पंचायत के मुखियापति राजकिशोर महतो जो बलिया थाने के आर्म्स एक्ट व अन्य कांडों में आरोपित है, जिसके परिवार के लोगों के द्वारा कुख्यात अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है. उसके यहां कई अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे हैं.
इसी के तहत बलिया थाने के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रमणि, रतेश कुमार रतन, सहायक अवर निरीक्षक शोभानाथ प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने मुखियापति राजकिशोर महतो के घर में छापेमारी की. पुलिस के द्वारा नाकेबंदी करते ही अपराधियों में भगदड़ मच गयी. इसके बाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी शाम्हों थाना क्षेत्र के अकबरपुर पुरानीडीह निवासी चंदन कुमार, बलिया थाने के पहाड़पुर निवासी राजकिशोर महतो, अजरुन महतो, परशुराम महतो, अखिलेश महतो, पप्पू महतो, खखर यादव, विशुनदेव यादव, बलिया थाने के लखमिनियां निवासी विजय महतो, मिर्जापुर दियारा निवासी राधे महतो एवं नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर भराठ निवासी निलेश कुमार उर्फ फुनटुन कुमार उर्फ अमन कुमार उर्फ मौसिया को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्तौल, आधा दर्जन कारतूस, 59 हजार, 500 रुपये नकद एवं तीन मोबाइल बरामद किये गये. गिरफ्तार चंदन पर नावकोठी थाना कांड संख्या 72/09, 82/09 के अलावा अन्य कई मामले दर्ज हैं.
निलेश कुमार पर नयागांव थाना कांड संख्या 47/14 एवं मुखियापति राजकिशोर महतो पर बलिया थाना कांड संख्या 43/11, 59/12 के तहत मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि छौड़ाही थाना कांड संख्या 29/15 में अभियुक्त चंदन कुमार एवं उसके सहयोगियों द्वारा लूटी गयी हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी. वीरपुर थाना कांड संख्या 20/15 में पेट्रोल पंप से लूटी गयी 20 हजार की राशि भी बरामद कर ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement