28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकाश इंस्टीट्यूट ने किया सेमिनार

तसवीर-सेमिनार में छात्र-छात्राओं को टिप्स देते पदाधिकारीतसवीर-20 इंस्टीट्यूटबेगूसराय. आकाश एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 1988 में अपनी स्थापना से ही संपूर्ण भारत में लगातार विभिन्न मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ कोचिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. आकाश ने अपने शिक्षण के एकीकृत प्रयासों में भी सुधार […]

तसवीर-सेमिनार में छात्र-छात्राओं को टिप्स देते पदाधिकारीतसवीर-20 इंस्टीट्यूटबेगूसराय. आकाश एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 1988 में अपनी स्थापना से ही संपूर्ण भारत में लगातार विभिन्न मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ कोचिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. आकाश ने अपने शिक्षण के एकीकृत प्रयासों में भी सुधार किया है. इसने छात्रों को न केवल प्रवेश परीक्षा में तैयारी करने में ही अपितु विद्यालय, बोर्ड परीक्षा के लिए भी सहायता प्रदान की है. आधुनिकतम तकनीकी कार्यक्रमों तथा सुविधाओं ने आकाश से जुड़े हजारों छात्रों को वर्षों से लाभान्वित किया है. 26 वर्षों के अनुभवों में मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा ओलिमिपयाड/छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षाओं में हजारों चयन तथा टॉपर देने, संपूर्ण भारत में 110 से अधिक सेंटरों का देशव्यापी नेटवर्क, प्रतिवर्ष 100000 से अधिक छात्रों के सामूहिक वार्षिक आधार तथा इन सबसे ऊपर लाखों अभिभावकों के विश्वास ने संपूर्ण कोचिंग क्षेत्र में इसको अद्बितीय स्थान प्राप्त किया है. आइआइटी-जेइइ तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता की योजना विषय पर आकाश इंस्टीट्यूट द्बारा 22 मार्च, 2015 को कौशल्या श्रीभवन, अवध कॉम्प्लैक्स, गुप्ता मार्केट, राजेंद्र चौक, खगडि़या और मोटल सायोनारा, एनएच 31, रेलवे स्टेशन के पास बेगूसराय में सेमिनार का आयोजन किया गया. अतानु मोतीलाल सलाहकार मार्केटिंग ने सेमिनार में उपस्थित छात्रों तथा अभिभावकों को संबोधित किया. सेमिनार में अमित कुमार तथा प्रभात रंजन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें