बेगूसराय(नगर). प्रभात खबर टी 20 चैंपियनशिप मैच के तहत 22 मार्च को बेगूसराय और समस्तीपुर के साथ क्वार्टर फाइनल मैच जीडी कॉलेज के ग्राउंड में खेला जायेगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इससे पूर्व जीडी कॉलेज के ग्राउंड में ही दो मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें बेगूसराय की टीम सुपौल और सहरसा को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. बेगूसराय के खिलाड़ियों ने श्निवार को खेल ग्राउंड में प्रैक्टिस की. मैच का उद्घाटन नगर निगम के मेयर संजय सिंह एवं जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य करेंगे. बेगूसराय क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह, संयुक्त स्चिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने जायजा लिया.
मैच को सफल बनाने में पियाजिओ शो रू म के प्रोपराइटर राजू कुमार, टार्गेट क्लासेज के निदेशक अमित कुमार, संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक अमिताभ कुमार मुन्ना, टाइटन शो रू म के प्रोपराइटर शंभु कुमार, दून पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जीके सिंह, निदेशक राजीव कुमार अपना सराहनीय योगदान दे रहे हैं.