27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सरकार जनता की भक्षक : कुंदन

भाजपा ने किया जनसंदेश कार्यक्रम का आयोजनतसवीर- जन संदेश कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेतातसवीर-15(आवश्यक)मंसूरचक . नीतीश कुमार की सरकार बिहार की जनता का रक्षक नहीं भक्षक है. सरकार को गरीबों व जरू रदमंद लोगों की चिंता नहीं, वरन अपनी कुरसी बचाने की चिंता है. इस सरकार को विधानसभा के चुनाव में उखाड़ फेंकने की जरू […]

भाजपा ने किया जनसंदेश कार्यक्रम का आयोजनतसवीर- जन संदेश कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेतातसवीर-15(आवश्यक)मंसूरचक . नीतीश कुमार की सरकार बिहार की जनता का रक्षक नहीं भक्षक है. सरकार को गरीबों व जरू रदमंद लोगों की चिंता नहीं, वरन अपनी कुरसी बचाने की चिंता है. इस सरकार को विधानसभा के चुनाव में उखाड़ फेंकने की जरू रत है. उक्त बातें मंसूरचक प्रखंड के फाटक चौक पर भाजपा के द्वारा आयोजित जनसंदेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा निवेशक मंच के सह संयोजक कुंदन कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा गरीबों व जनहित में लिए गये फैसले को निरस्त कर देना इस सरकार के भेदभाव चेहरे को दरसाता है. जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनें, समझें और निदान करें कि बिहार में वैसी सरकार की जरू रत है. विधायक ललन कुंवर ने कहा कि इस सरकार में पूरी व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मुन्ना, अमिय कश्यप, नंदन कुमार, प्रेमशंकर राय, बीहपुर के विधायक शैलेंद्र समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें