भूमि अधिग्र्रहण बिल का विरोध तसवीर- भूख हड़ताल पर बैठे भाकपा के कार्यकर्तातसवीर-15बखरी नगर. गरीब-गुरबा किसान मजदूरों की हिफाजत के लिए भाकपा ने हमेशा खून-पसीना एक किया है. उक्त बातें भाकपा राज्य परिषद सदस्य पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने कहीं. वे मंगलवार को पार्टी की बागवन शाखा द्बारा आयोजित भूख हड़ताल के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि देश का शासन पूंजी दलों के हाथों में चला गया है. भाजपा भूमि अधिग्रहण बिल जैसे काला कानून ला कर चोर दरवाजे से किसानों की जमीन पूंजीपतियों के हाथ देना चाहती है. वामपंथी इस काले कानून के खिलाफ जंग-ए-मैदान में हैं. उन्होंने बागवन पंचायत में दोषियों पर कार्रवाई नहीं किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि गरीब जनता के हक को छीननेवालों से पार्टी अच्छी तरह से निबटना जानती है. हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. सभी मांगों को जब तक मान नहीं लिया जाता, आंदोलन तेज किया जायेगा. यूथ फेडरेशन के अंचल सचिव जितेंद्र जीतू ने कहा कि पंचायत की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं में लूट मची है. सभा को राज्य परिषद सदस्य सूर्यकांत पासवान, अंचल सचिव नगर पार्षद शिव सहनी, रजाकपुर शाखा सचिव जितेंद्र कुमार, पूर्व उपप्रमुख राम प्रयाग राय दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
भाकपा कार्यकर्ताओं ने की भूख हड़ताल
भूमि अधिग्र्रहण बिल का विरोध तसवीर- भूख हड़ताल पर बैठे भाकपा के कार्यकर्तातसवीर-15बखरी नगर. गरीब-गुरबा किसान मजदूरों की हिफाजत के लिए भाकपा ने हमेशा खून-पसीना एक किया है. उक्त बातें भाकपा राज्य परिषद सदस्य पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने कहीं. वे मंगलवार को पार्टी की बागवन शाखा द्बारा आयोजित भूख हड़ताल के समर्थन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement