बलिया (बेगूसराय) : अनुमंडल क्षेत्र के सनहा गोदरगावां बांध के उस पार की आबादी पर गंगा के पानी ने एक बार फिर कहर मचाना शुरू कर दिया है. पानी की स्थिति भयावह हो गयी है. इससे लोगों में दहशत है.
पिछले 20 दिनों से बाढ़ के पानी का कहर ङोल रहे बलिया प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर, मनसेरपुर, परमानंदपुर, ताजपुर, भगतपुर, फतेहपुर, एस कमाल प्रखंड के सलेमावाद, ज्ञान टोल बहलोरिया गांव सहित मुंगेर सदर प्रखंड की कुतलूपुर पंचायत की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. फसल गंगा के पानी में डूब चुकी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि 20 दिनों से हम लोग बाढ़ के पानी से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि सुधि लेने नहीं पहुंचे हैं. वहीं, साहेबपुरकमाल प्रखंड के कई क्षेत्रों के सैकड़ों लोग सनहा–गोदरगावां बांध पर शरण लिये हुए हैं. पानी में लगातार वृद्धि के कारण इन लोगों पर भी खतरा मंडराने लगा है.