29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व्यवस्था बिगाड़नेवालों पर रहेगी पैनी नजर : एसडीओ

तस्वीर-बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि तस्वीर-7गढ़हारा. तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत स्थानीय बारो बाजार स्थित विवाह भवन में आयोजित मंगलवार की देर शाम को रंगोत्सव होली के पूर्व शांति समिति की बैठक की गयी.अध्यक्षता फुलवडि़या थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने की. तेघड़ा एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने कहा कि होली के दिन सभी देशी व विदेशी […]

तस्वीर-बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि तस्वीर-7गढ़हारा. तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत स्थानीय बारो बाजार स्थित विवाह भवन में आयोजित मंगलवार की देर शाम को रंगोत्सव होली के पूर्व शांति समिति की बैठक की गयी.अध्यक्षता फुलवडि़या थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने की. तेघड़ा एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ने कहा कि होली के दिन सभी देशी व विदेशी शराब की दुकाने बंद रहेगी.इस दिन शराब की बिक्री पर पूर्ण रूपेण रूप से प्रतिबंध लगा रहेगा.साथ ही डीजे, लाउडस्पीकर के प्रयोग पर भी रोक लगायी गयी है.एसडीओ श्री मंडल ने कहा कि डीजे के प्रयोग के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनिवार्य रूप से अनुमति लेनी होगी.डीएसपी मो अब्दुल्ला ने कहा कि हुड़दंगई करने वाले सावधान हो जाये.इस तरह की असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी.साथ ही शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा.लोगों से अपील की कि होली पर्व राष्ट्रीय एकता में संगठित करने का प्रतीक है.इसे सौहार्दपूर्ण भाव से मनाने पर बल दिया.बीडीओ अतुल प्रसाद ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने में आमजन पुलिस बल को सहयोग करने की बात कही.मौके पर पूर्व सरपंच,मो नदीम, शिवजी आर्य, सरपंच अशोक ठाकुर,पूर्व मुखिया मो जफर आलम, वार्ड सदस्य मो चांद, मो शाजिद, पंकज राय, मुखिया तलअत अहमद, अशोक महतो आदि समेत दोनो पंचायत के सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें