बेगूसराय(नगर). बिहार के सांसदों के साथ 3 मार्च को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के समक्ष आयोजित बैठक में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने जिले की कई सड़कों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिहार राष्ट्रीय क्षितिज पर पिछड़ा हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर चाहे किसी की सरकार रही हो विशेष कर बेगूसराय जिला घोर उपेक्षा का शिकार है. सांसद ने कहा कि बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह के जमाने में बिहार में विशेषकर बेगूसराय में जितना केंद्रीय पंूजी निवेश हुआ वह शून्य पर लटका हुआ है. बेगूसराय-रोसड़ा राजकीय उच्च पथ, शिवाजीनगर एरौत होते हुए दरभंगा फोर लेन तक जोड़ने, बेगूसराय-रोसड़ा राजकीय उच्च पथ सिंधिया घाट होते हुए समस्तीपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 28 के साथ जोड़ने, मंझौल-बखरी-अलौली-खगडि़या एन एच 31 के साथ जोड़ने, तेघड़ा बाजार चौक से काजी रसलपुर, माख्तियारपुर, आगापुर, मंसूरचक, साठा, एनएच 28 के साथ जोड़ने, बख्तियारपुर, मोकामा, सिमरिया, बरौनी, बेगूसराय, तेयाय, मोख्तियारपुर, मंसूरचक, साठा एनएच 28 के साथ जोड़ने, बख्तियारपुर, मोकामा, सिमरिया, बरौनी, बेगूसराय, खगडि़या उच्च पथ 31 को फोर लेन में परिवर्तित करने, गढ़पुरा होते हुए मौजीहरिसिंह, विथान, कुशेश्वर स्थान होते हुए महेशखूंट, गोगरी, जमालपुर, परबत्ता, डुमरिया, सुल्तानगंज पुल तक राष्ट्रीय उच्च पथ से जोड़ने की मांग की.
सांसद ने गडकरी से सड़कों की खस्ता हाल की दी जानकारी
बेगूसराय(नगर). बिहार के सांसदों के साथ 3 मार्च को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के समक्ष आयोजित बैठक में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने जिले की कई सड़कों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिहार राष्ट्रीय क्षितिज पर पिछड़ा हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर चाहे किसी की सरकार रही हो विशेष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement