21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश को गुलाम बनना चाहती है भाजपा

भूमि अध्यादेश बिल के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं ने चलाया अभियानतसवीर- अध्यादेेश के विरोध में अभियान चलाते जदयू कार्यकर्ता तसवीर-4नीमाचांदपुरा. भूमि अध्यादेश बिल के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं ने भी आंदोलन की मुहिम छेड़ दी है. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने बुधवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में केंद्र […]

भूमि अध्यादेश बिल के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं ने चलाया अभियानतसवीर- अध्यादेेश के विरोध में अभियान चलाते जदयू कार्यकर्ता तसवीर-4नीमाचांदपुरा. भूमि अध्यादेश बिल के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं ने भी आंदोलन की मुहिम छेड़ दी है. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने बुधवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में केंद्र की भाजपा सरकार की इस काली करतूत को उजागर करने हेतु जनसंपर्क सह जागरूकता अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने लाखो, अयोध्याबाड़ी, सूजा, नीचांदपुरा, सांख तुलसीपुर, लक्ष्मीपुर सहित अन्य गांवों में लोगों से जागरूक होने की अपील की. प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार देश को गुलाम बनाने की नियत से भूमि अध्यादेश बिल लागू किया है. यह अध्यादेश किसान विरोधी नहीं, बल्कि किसानों को दिवालिया बनाने वालाकाला कानून है. जदयू कार्यकर्ताओं ने एक मार्च को पटना में होनेवाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से भाग लेने का आह्वान किया. इस मौके पर जदयू नेता महेश राय, सदर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामराज महतो, अशोक राय, वचनदेव राय, बालूलाल हरिओम, कारी महतो, पंकज सहनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें