18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 कारोबारियों के साथ 15 पशु गिरफ्तार

तसवीर- बरामद पशु के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-14बलिया . पुलिस निरीक्षक दल ने बलिया राष्ट्रीय उच्च पथ के मिरदह टोली ढाला के समीप बेगूसराय से खगडि़या की ओर जा रहे पशु लोड वाहन की जांच की गयी. सभी वाहन पशुओं को लेकर मानसी हाट ले जाया जा रहा था. वाहनों पर तीन-तीन दुधारू गायें लदी थीं. […]

तसवीर- बरामद पशु के साथ पुलिस पदाधिकारीतसवीर-14बलिया . पुलिस निरीक्षक दल ने बलिया राष्ट्रीय उच्च पथ के मिरदह टोली ढाला के समीप बेगूसराय से खगडि़या की ओर जा रहे पशु लोड वाहन की जांच की गयी. सभी वाहन पशुओं को लेकर मानसी हाट ले जाया जा रहा था. वाहनों पर तीन-तीन दुधारू गायें लदी थीं. सभी गाडि़यों को जब्त कर लिया गया. इसमें 13 कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया. बरामद गायों को काजी हाउस पंचवीर भेजा गया. गिरफ्तार कारोबारियों में समस्तीपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर सहित अन्य जगहों के उमेश यादव, रामाकांत सिंह, अरुण सिंह, अजय झा, संजय झा, रंजीत यादव, अरविंद कुमार, चंदन कुमार, वरुण यादव, विश्वनाथ यादव, राजीव कुमार, उपेंद्र सिंह, पवन पासवान, कमलेश महतो शामिल थे. वहीं निरीक्षक दल में बेगूसराय के वरीय निरीक्षक एसपीसीए हरिशचंद्र राय, बलिया निरीक्षक रामनारायण राय, अवर निरीक्षक टुनटुन कुमार पासवान, मंटून कुमार, बलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें