बेगूसराय(नगर). गांगेय डॉल्फिन के अस्तित्व पर मंडराने वाले खतरे को देखते हुए मध्य विद्यालय डुमरी के नवजीवन डॉल्फिन क्लब के बच्चे शिक्षक अनुपमा सिंह के साथ गांगेय डॉल्फिन संरक्षण जागरू कता साइकिल यात्रा पर निकले. यह यात्रा मध्य विद्यालय, डुमरी से आरंभ होकर कमरू द्दीनपुर, मुसनटोल,रामदीरी से होते हुए गंगा के तट पर पहुंची. इस यात्रा में लगभग 40 बच्चे शामिल हुए. तीन घंटे तक बच्चे गंगा किनारे सोंस को देखने के लिए रू के रहे. मौके पर शिक्षक अनुपमा सिंह ने बताया कि इतने देर में मात्र दो से तीन बार ही सोंस को हमलोग देख पाएं. वहां मौजूद ग्रामीणों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि पहले से काफी कम मात्रा में सोंस गंगा में मौजूद है. मौके पर शिक्षक अनुपमा सिंह ने लोगों को सोंस के महत्व के बारे में जानकारी दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मछली पकड़ने के दौरान जाल में सोंस भी पकड़ा जाता है. जिसे मार कर मछुआरे तेल निकालते हैं फिर उस तेल की मदद से वो आसानी से मछली का शिकार कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि मछुआरे के सोंस संरक्षण के लिए जागृत करना होगा ताकि हम सोंस की रक्षा के साथ-साथ गंगा की सुरक्षा भी कर पायेंगे. इस अभियान में रितेश, सोनू, सुप्रिया, लवली, कविता, खुशी, काजल, राहुल, शमसाद, रोजी, गुलशन, बेवी, शिम्मी, रोशनी, नाजनी समेत अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गांगेय डॉल्फिन संरक्षण के लिए निकाली साइकिल यात्रा
बेगूसराय(नगर). गांगेय डॉल्फिन के अस्तित्व पर मंडराने वाले खतरे को देखते हुए मध्य विद्यालय डुमरी के नवजीवन डॉल्फिन क्लब के बच्चे शिक्षक अनुपमा सिंह के साथ गांगेय डॉल्फिन संरक्षण जागरू कता साइकिल यात्रा पर निकले. यह यात्रा मध्य विद्यालय, डुमरी से आरंभ होकर कमरू द्दीनपुर, मुसनटोल,रामदीरी से होते हुए गंगा के तट पर पहुंची. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement