27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मन विकारों से खाली होगी, तभी हृदय में अच्छी बातें आयेंगी : ब्रह्म कुमारी

तस्वीर-समारोह को संबोधित करते प्रजापति ब्रह्म कुमारीतस्वीर-18तस्वीर-उपस्थित लोगों की भीड़तस्वीर-21बेगूसराय(नगर). मन विकारों से खाली होगी.तभी हृदय में अच्छी बातों को जगह मिल पायेगी.उक्त बातें शहर के सबसे घनी आबादी लोहिया नगर स्थित चित्र लेखा,विवाह भवन में आयोजित शिव अवतरण समारोह में प्रजापति ब्रह्म कुमारी बहन कंचन वाला ने कही.उन्होंने कहा कि इस महाशिवरात्रि में उपस्थित […]

तस्वीर-समारोह को संबोधित करते प्रजापति ब्रह्म कुमारीतस्वीर-18तस्वीर-उपस्थित लोगों की भीड़तस्वीर-21बेगूसराय(नगर). मन विकारों से खाली होगी.तभी हृदय में अच्छी बातों को जगह मिल पायेगी.उक्त बातें शहर के सबसे घनी आबादी लोहिया नगर स्थित चित्र लेखा,विवाह भवन में आयोजित शिव अवतरण समारोह में प्रजापति ब्रह्म कुमारी बहन कंचन वाला ने कही.उन्होंने कहा कि इस महाशिवरात्रि में उपस्थित सभी धर्मनुरागी अपने मन के विकार को परमात्मा शिव को समर्पित करे.भगवान शिव को जल चढ़ाने के साथ-साथ भक्त जन स्वयं भी ज्ञान जल से स्नान करने का प्रयत्न करेंगे.तभी आत्मा पावन बनेगी.आयोजित प्रवचन समारोह में ब्रह्म कुमारी ने कही कि समय प्रति समय आपदाएं व दुघर्टना महाविनाश का संकेत दे रही है.इससे बचने के लिए हमे देवत्व प्राप्त करना होगा.उक्त कार्यक्रम डॉ आनंद कुमार ने अपने नवनिर्मित गृह का शुभ उदघाटन के मौके पर शिव अवतरण समारोह में कार्यक्रम कराया.इस अवसर पर बड़ी संख्या में कंचन बहन की प्रवचन सुनने महिलाएं व पुरूषों की भीड़ उमड़ पड़ी.समारोह का संचालन महादेव भाई ने किया.इस मौके पर डॉ एसएन गुप्ता, सूर्यगढ़ा की संचालिका कविता कुमारी, जमुई की संचालिका कृति बहन एवं भोला भाई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें