18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपूर्ण वेतनमान की मांग को ले शिक्षकों ने निकाला जुलूस

17 फरवरी को पटना चलने का आह्वानतसवीर- मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल शिक्षकतसवीर-9बेगूसराय(नगर). टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, बेगूसराय के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षकों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर में मार्च निकाला. शिक्षकों का जत्था इस दौरान पूरे शहर का भ्रमण कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. बाद में […]

17 फरवरी को पटना चलने का आह्वानतसवीर- मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल शिक्षकतसवीर-9बेगूसराय(नगर). टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, बेगूसराय के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षकों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर में मार्च निकाला. शिक्षकों का जत्था इस दौरान पूरे शहर का भ्रमण कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. बाद में शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर पहुंच कर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया. प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि हाइ वोल्टेज ड्रामा के बीच बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षक टकटकी लगाये हुए मुख्यमंत्री की ओर ध्यान केंद्रित किये हुए हैं. मौके पर श्री कुमार ने शिक्षकों से आह्वान किया कि बगैर संघर्ष के कुछ नहीं मिलने वाला है. उन्होंने 17 फरवरी को पटना में नियोजित शिक्षकों का विधान सभा में आहूत धरना व प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पटना चलने का आह्वान किया. संघ के जिला संयोजक मिलन कुमार मिश्रा और भगवानपुर के प्रखंड अध्यक्ष राम निरीक्षण प्रसाद ने कहा कि संघ सरकार को पूर्ण वेतनमान की मांग पर अपने संघर्षों के जरिये झुकने को मजबूर कर देगी. प्रतिरोध सभा का संचालन जिला प्रवक्ता राहुल विकास ने किया. मौके पर जिला सचिव रवि कुमार, जिला उपाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी, अभिनंदन कुमार, वीरेंद्र चौधरी, राजेश पाठक, मिथिलेश कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें