तसवीर-5-सड़क जाम करते आक्रोशित लोगतसवीर-6 विलाप करते परिजनतसवीर-7 ट्रक में फंसा बालक का साइकिलपांच घंटे तक एनएच जाम रहने से हलकान रहे लोगबेगूसराय (नगर). मंगलवार की देर शाम हरपुर निवासी 14 वर्षीय छोटू कुमार की राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित हरपुर के समीप मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. इसके चलते पांच घंटे तक आवागमन बाधित रहा. नतीजा हुआ कि इस जाम में फंस कर लोग हलकान रहे.बताया जाता है कि उक्त बालक साइकिल से सब्जी लाने तिलरथ हाट जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में वह आ गया, जिससे उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 एवं तिलरथ के समीप अवध तिरहुत रोड को भी जाम कर दिया. नतीजा हुआ कि वाहनों की लंबी कतारें सड़कों पर लग गयीं. दुर्घटना की सूचना पाकर रिफाइनरी थानाध्यक्ष दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत के बाद रात्रि लगभग 10 बजे के आस-पास जाम हटाया गया. वहीं बालक की दर्दनाक मौत को लेकर पीडि़त परिवार में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग इस दुर्घटना के बाद पीडि़त परिवार को सांत्वना दी.
BREAKING NEWS
दुर्घटना : ट्रक ने किशोर को कुचला, मौत आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
तसवीर-5-सड़क जाम करते आक्रोशित लोगतसवीर-6 विलाप करते परिजनतसवीर-7 ट्रक में फंसा बालक का साइकिलपांच घंटे तक एनएच जाम रहने से हलकान रहे लोगबेगूसराय (नगर). मंगलवार की देर शाम हरपुर निवासी 14 वर्षीय छोटू कुमार की राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित हरपुर के समीप मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement