* नामांकन में लूट–खसोट का आरोप
बेगूसराय (नगर) : विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय में अराजकता व गिरती शैक्षणिक व्यवस्था के खिलाफ शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रभारी प्राचार्य का घेराव कर 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. छात्रों ने कहा कि कॉलेज में इन दिनों अराजकता का माहौल है. नामांकन में लूट–खसोट है.
नामांकन प्रक्रिया में नियम को ताक पर रख कर कार्य किया जाता है. नगर सह मंत्री अजय कुमार, कॉलेज अध्यक्ष प्रशांत कुमार, मुन्ना कुमार, वासुकी कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने घेराव किया. प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. छात्रों ने कहा कि बार–बार आश्वासन से काम नहीं चलनेवाला है. इसके लिए आर–पार की लड़ाई लड़ी जायेगी.
मौके पर रमण कुमार, अभिनव, प्रियांशु, विश्वविद्यालय संयोजक अजीत चौधरी, जिला संयोजक कुणाल कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.