27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के 127 वें जन्मोत्सव को लेकर भक्तिमय हुआ शहर हजारों की संख्या में ठाकुर के भक्तों ने सत्संग भवन में दर्ज क रायी उपस्थिति

तसवीर-फूलों से सजी ठाकुर की प्रतिमा एवं शोभा यात्रा में शामिल भक्ततसवीर-16,17 (आवश्यक)बेगूसराय(नगर). शहर के कचहरी रोड स्थित सत्संग बिहार में रविवार को ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 127 वां जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावे अन्य जिले एवं दूसरे प्रांतों से भी ठाकुर के भक्त पहुंचकर सत्संग […]

तसवीर-फूलों से सजी ठाकुर की प्रतिमा एवं शोभा यात्रा में शामिल भक्ततसवीर-16,17 (आवश्यक)बेगूसराय(नगर). शहर के कचहरी रोड स्थित सत्संग बिहार में रविवार को ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 127 वां जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावे अन्य जिले एवं दूसरे प्रांतों से भी ठाकुर के भक्त पहुंचकर सत्संग भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस मौके पर सुवह में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें हाथी-धोड़े व बैंड-बाजे के साथ ठाकुर के भक्तों ने शहर का भ्रमण किया. ठाकुर के तसवीर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था. जिसकी सुंदरता देखते ही बन रही थी. हंसरू पी वाहन पर सवार ठाकुर को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शोभा यात्रा के पश्चात आनंद बाजार में हजारों की संख्या में भक्त महाप्रसाद के रू प में खिचड़ी ग्रहण किया. मातृ सम्मेलन में माताओं के द्वारा नारी के जीवन को सुंदर और सुदृढ़ बनाने के लिए ठाकुर जी की भाव धारा पर आधारित चर्चाएं हुई. समारोह के दौरान धर्म सभा संपूर्ण कार्यक्रम का केंद्र बिंदू रहा. मुख्य वक्त के रू प में देवघर से आये ऋत्विक देव शिवानंद प्रसाद उपस्थित हुये. मंच संचालन रणवीर सिंह एवं नरेश सिंह ने किया. मौके पर भागलपुर से अमरेंद्र सिंह, जमुई से डॉ सतेंद्र कुमार, पटना से नीरज कुमार, दरभंगा से रामाश्रय सिंह, खगडि़या से विद्यानंद दास के अलावे स्थानीय अभिनव चौधरी, विशेश्वर पोद्यार समेत अन्य लोगों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें