28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के गांधीवादी चिंतक व समाजसेवी वैद्यनाथ चौधरी पर लिखी गयी पुस्तक पचपैका के संत का किया गया विमोचन

तसवीर-पुस्तका का विमोचन करते अतिथितसवीर-2(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में जिले के गांधीवादी चिंतक सह समाजसेवी वैद्यनाथ चौधरी पर लिखित पचपैका के संत पुस्तक का विमोचन आगत अतिथियों के द्वारा किया गया. गांधी स्मृति मंच के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह एवं संचालन अरबिंद कुमार सिंह ने […]

तसवीर-पुस्तका का विमोचन करते अतिथितसवीर-2(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केंद्र में जिले के गांधीवादी चिंतक सह समाजसेवी वैद्यनाथ चौधरी पर लिखित पचपैका के संत पुस्तक का विमोचन आगत अतिथियों के द्वारा किया गया. गांधी स्मृति मंच के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह एवं संचालन अरबिंद कुमार सिंह ने किया. ज्ञात हो कि पचपैका के संत वैद्यनाथ चौधरी पुस्तक का लेखन व संकलन जीडी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ रामअकबाल सिंह ने किया. पुस्तक का विमोचन मुख्य रू प से अखिल भारतीय सर्वोदय संगठन के सचिव केशव भाई एवं साहित्य अकादमी से सम्मानित डॉ कीर्त्तिनारायण मिश्र ने किया. वहीं इस मौके पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सुधाकर राय, एसएनएनआर कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, प्रो जेपी शर्मा, प्रभा देवी, जर्नादन प्रसाद सिंह, डॉ कमलेश कुमार, डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी, प्रो प्रमोद शर्मा, तारकेश्वर शर्मा, जिला पार्षद बलराम सिंह, राजनारायण सिंह, संजय कुमार समेत अन्य अतिथियों ने समाजसेवी वैद्यनाथ चौधरी के जीवन काल व समाज के प्रति उनकी समर्पणता का व्याख्यान किया. इस मौके पर पुस्तक परिचय कराते हुये डॉ रामअकबाल सिंह ने कहा कि 90 वर्ष की उम्र में वैद्यनाथ चौधरी की चपलता और सामाजिक कार्य करने के लिए उद्वेलित मन किसी भी व्यक्ति के मन में हलचल मचा सकता है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्री चौधरी के जीवन यात्रा की यह कहानी हजारों लोगों की प्रेरणा का सबब होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें