मंझौल. महेंद्र सावित्री महाविद्यालय मंझौल में बुधवार को तदर्थ प्रबंध समिति के प्रतिनिधियों का चुनाव डॉ तपन कुमार शांडिल्य प्राचार्य सह संयोजक एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय की अध्यक्षता में हुई.
तदर्थ समिति में सदस्य का चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होते ही प्राचार्य पद के लिए विवाद शुरू हो गया. प्रभारी प्राचार्या मिथिलेश्वरी कुमारी तथा पूर्व प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कुमार के बीच काफी विवाद हुआ. जीडी कॉलेज प्राचार्य तपन कुमार शांडिल्य ने बीच-बचाव कर दोनो पक्षों को शांत कराया.उन्होंने बताया कि कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि का शांतिपूर्ण चयन किया गया है.
पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर रामाज्ञा प्रसाद सिंह,महिला प्रतिनिधि शिक्षक में अनामिका, शिक्षकेतर में अनिल कुमार चुने गये.मौके पर प्रोफेसर सुहैल अहमद, अंजू कुमारी, मोहन कुमारी, आनंद कुमार आदि थे.