29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय अंतर युवा महोत्सव

नावकोठी. एपीएस उच्च विद्यालय के मैदान में नेहरू युवा केंद्र, बेगूसराय एवं तरुण नाट्य क्लब के द्वारा दो दिवसीय अंतर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता एएसपी बेगूसराय कुमार मयंक थे. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुमार मयंक ने खिलाडि़यों को खेल में अनुशासन बनाये रखने की अपील की. उन्होंने […]

नावकोठी. एपीएस उच्च विद्यालय के मैदान में नेहरू युवा केंद्र, बेगूसराय एवं तरुण नाट्य क्लब के द्वारा दो दिवसीय अंतर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता एएसपी बेगूसराय कुमार मयंक थे. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुमार मयंक ने खिलाडि़यों को खेल में अनुशासन बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अनुशासन खेल का अहम हिस्सा है. इस महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल व फुटबॉल दौड़ का आयोजन किया गया है. खेल के सभी प्रारूपों में नावकोठी के खिलाडि़यों का दबदबा रहा. दूसरे स्थान पर बैडमिंटन में गढ़पुरा रहा. हसनपुर वागर के खिलाड़ी कबड्डी, दौड़, फुटबॉल में दूसरा स्थान हासिल किया. इस मौके पर बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अनिल डॉन, महेश कुमार महतो पैक्स अध्यक्ष, राजेश कुमार, सावन कुमार द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें