तस्वीर-1-समारोह में उपस्थित अतिथि बीहट़ प्रो जनार्दन सिंह स्मृति मेधा सम्मान अब प्रतिवर्ष क्षेत्र के तीन मेधावी बच्चों को दिया जायेगा, जिससे प्रो सिंह के कृतित्व को हम सब सदा जीवंत रख पाये. उक्त बातें आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन व न्यू ईरा एकेडमी, बीहट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रो जनार्दन स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए एकेडमी के निदेशक संजय कुमार ललन ने व्यक्त किया.इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव गणेश गौरव ने कहा कि संस्था का यह प्रयास है कि क्षेत्र में सांस्कृतिक और शैक्षणिक पहलू को निरंतर जीवंत रखा जाये. वहीं एकेडमी के प्राचार्य डी पांडेय ने कहा कि जनार्दन बाबू आदर्श पुरुष थे. उनकी पूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है. वहीं हिंदी शिक्षक मानमर्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रो सिंह इनसान जैसे शब्द को स्वयं परिभाषित करते दिखते थे. मंच संचालन करते हुए एसोसिएशन के संयोजक कुंदन कुमार ने कहा कि आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन और आरपीएसएम एडुकेशनल एंड चैरिट्रेबल ट्रस्ट के सौजन्य से प्रति वर्ष तीन मेधावी बच्चों को यह मेधा सम्मान दिया जायेगा. इस मौके पर शिक्षक विजय कुमार सिंह, अमित कुमार, ऋषिकेश कुमार शिवम सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रतिवर्ष तीन मेधावी बच्चों को दिया जायेगा प्रो जनार्दन मेधा सम्मान : संजय
तस्वीर-1-समारोह में उपस्थित अतिथि बीहट़ प्रो जनार्दन सिंह स्मृति मेधा सम्मान अब प्रतिवर्ष क्षेत्र के तीन मेधावी बच्चों को दिया जायेगा, जिससे प्रो सिंह के कृतित्व को हम सब सदा जीवंत रख पाये. उक्त बातें आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन व न्यू ईरा एकेडमी, बीहट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रो जनार्दन स्मृति समारोह को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement