13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च विद्यालय बनाने को लेकर स्थल निरीक्षण

गढ़हारा. बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय अमरपुर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामविनोद कुमार मिश्र ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया गया.श्री सिंह ने भौतिक सत्यापन करते हुए भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय को रिपोर्ट भेजने की बात कही.इस संबंध में श्री मिश्र ने […]

गढ़हारा. बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय अमरपुर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामविनोद कुमार मिश्र ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया गया.श्री सिंह ने भौतिक सत्यापन करते हुए भवन निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय को रिपोर्ट भेजने की बात कही.इस संबंध में श्री मिश्र ने बताया कि उक्त मध्य विद्यालय अमरपुर को अक्तूबर 2014 में शिक्षा विभाग द्वारा उत्क्रमित हाइस्कूल के लिए प्रस्तावित किया गया था.सत्र 2015-16 से अध्ययन कार्य प्रारंभ करने की योजना प्रस्तावित है.जिला से स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जायेंगे.निरीक्षण के लिए आये टीम को देखकर स्थानीय लोगों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है.ग्रामीण राजीव कुमार,मनोहर राय,देवेंद्र कुमार, निरंजन कुमार सहित आदि ने बताया कि सपना देखा था कि इस गांव में हाइस्कूल हो जो सच हुआ.निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक अरूण कुमार,रामु कुमार,वेदप्रकाश,रंजन कुमार, विक्रम कुमार सहित आदि शिक्षक मौजूद थे.विदित हो कि बरौनी प्रखंड में अमरपुर एवं असुरारी विद्यालय को हाइस्कूल की स्वीकृति प्रदान हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें