बरौनी डेयरी संघ की गढ़पुरा उत्पादक सहयोग समिति ने बांटे बोनस पशुपालन के साथ खेती करने के भी गुर बताये गयेक्षेत्र के लोगों से पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने की सलाह दीतस्वीर-किसानों को संबोधित करते अतिथि तस्वीर-4तस्वीर-उपस्थित किसान तस्वीर-5गढ़पुरा. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बरौनी डेयरी संघ की गढ़पुरा उत्पादक सहयोग समिति का दूसरा लाभांश बोनस का वितरण हरिगिरि धाम परिसर में किया गया. मौके पर डेयरी के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि विजय शंकर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एमडी सुनील रंजन मिश्रा भी उपस्थित थे. पशुपालकों से एमडी श्री मिश्रा ने कहा कि डेयरी समिति का असली स्वामित्व पशुपालक के पास ही होता है. समिति सदस्य तभी खुशहाल रह सकते हैं, जब समिति के प्रबंधकारिणी सदस्य मन लगा कर काम कर रहे हो. मौके पर उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पशुपालक व किसान इसे व्यवसाय के तौर पर अपनाएं, ताकि किसानों की उन्नति हो सके. इसके लिए पशुपालन के साथ खेती करने के भी गुर बताये. इस दौरान बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने भी किसानों को वैज्ञानिक तरीके से गोपालन करने की सलाह दी. गढ़पुरा दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के वर्ष 2010-13 का द्वितीय लाभांश 252 किसानों के बीच 1 लाख 55 हजार 4 सौ 67 रुपये का वितरण किया गया. वहीं, 336 किसानों को पशु विकास निधि से 300 बाल्टी व मिल्क केन एवं दानत्व निधि से पांच नि:सहायों के बीच कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष उमेश महतो ने की. मौके पर डेयरी के पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्र प्रभारी आरके चंचल, मोहन मुरारी, राजीव रंजन झा, अशोक झा, सचिव लक्ष्मीकांत प्यारे समेत दर्जनों पशुपालक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डेयरी समिति के असली मालिक होते हैं पशुपालक : एमडी
बरौनी डेयरी संघ की गढ़पुरा उत्पादक सहयोग समिति ने बांटे बोनस पशुपालन के साथ खेती करने के भी गुर बताये गयेक्षेत्र के लोगों से पशुपालन को व्यवसाय के रूप में अपनाने की सलाह दीतस्वीर-किसानों को संबोधित करते अतिथि तस्वीर-4तस्वीर-उपस्थित किसान तस्वीर-5गढ़पुरा. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बरौनी डेयरी संघ की गढ़पुरा उत्पादक सहयोग समिति का दूसरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement