बरौनी. तेघड़ा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में 22 व 23 जनवरी को विकलांगता शिविर लगाया जायेगा. शिविर में मेडिकल जांच के उपरांत जरूरतमंद लोगों को विकलांगता प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा.
सरकार द्वारा निर्गत अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी. उक्त जानकारी बुधवार को तेघड़ा के बीडीओ अतुल प्रसाद ने दी. बीडीओ, तेघड़ा ने बताया कि 22 जनवरी को पिढ़ौली, रातगांव, फुलवडि़या-एक, आधारपुर, गौड़ा-एक तथा 23 जनवरी को गौड़ा-2, बरौनी-एक, बरौनी-दो, बरौनी-तीन तथा फुलवडि़या-दो पंचायत की लोगों के लिए शिविर लगा कर विकलांगता प्रमाणपत्र दिया जायेगा.