बखरी. बखरी की संस्कृति, अस्मिता, संघर्ष व जनभावनाओं के साथ मैं हूं. बखरी जिला बनने की तमाम अर्हता को पूरा करती है. मेरे स्तर से जो भी प्रयास होगा. उसके लिए मैं सड़क से लेकर विधानसभा के द्वार तक संघर्ष करूंगा. उक्त बातें बखरी भाजपा द्वारा हनुमान राइस मिल्स में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. डॉ सिंह ने कहा कि बखरी मेरी मां है.
अगर कोई मां को प्रताडि़त करता है, तो उसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिन्हा ने कहा कि बखरी सांस्कृतिक औद्योगिक और राजस्व की दृष्टि से भी जिला बनने की क्षमता रखता है.
इस अवसर पर समारोह को बखरी नगर पंचायत के नगर पार्षद सिधेश आर्य, मनोरंजन वर्मा, रामशंकर पासवान, भाजयुमो के नीरज नवीन, राजीव वर्मा, अमरनाथ पाठक, योगेंद्र राय सहित अन्य ने संबोधित किया. समारोह की अध्यक्षता बखरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामरतन वर्मा और मंच संचालन नगर अध्यक्ष अमरेश सिंह ने किया. इसके पूर्व सांसद डॉ भोला सिंह को हनुमानजी की मूर्ति और तलवार भेंट किया गया. स्थानीय लोगों ने सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस गाडि़यों के ठहराव की मांग सांसद से की.