साहेबपुरकमाल (बेगूसराय): प्रखंड क्षेत्र की साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत में इंदिरा आवास योजना में धांधली का मामला प्रकाश में आया है. लाभुकों को पता भी नहीं है और उनके नाम पर राशि की निकासी हो गयी है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव दीपक आनंद ने बीडीओ को आवेदन देकर इसकी जांच शीघ्र करने की मांग करते हुए लाभुकों को न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन करने का भी अल्टीमेटम दिया है. कुरहा गांव के बीपीएल लाभुक मो आलम, मो शकील, मो उस्मान, करामद मियां, मो जब्बार, मो गनी, मो इशामुल, मसोमात अनरून खातून एवं आलम दार ने संयुक्त रूप से शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया.
आवेदन में बताया कि हम लोगों को आज तक न ही इंदिरा आवास मिला है और न ही कोई जानकारी है. पर, मेरे नाम पर इंदिरा आवास की राशि की निकासी कर ली गयी है. इसका खुलासा तब हुआ, जब साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया को उपलब्ध प्रतीक्षा सूची में हम लोगों के कॉलम में प्राप्त लिखा पाया गया. छोटन मियां के पुत्र मो जब्बार ने तो बताया कि हम अभी जीवित हैं और मुझे उस सूची में मृत लिख दिया गया है. मुखिया रणवीर साह बताते हैं कि सूची मेरे कार्यकाल से पूर्व की है, इसलिए यह कैसे हुआ, मुझे पता नहीं. प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र विश्वास ने कहा कि मामले की शीघ्र जांच होगी और तभी आगे की कार्रवाई की जायेगी.