बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी के कारखाने का निरीक्षण करने के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वहां काम करनेवाले ठेका श्रमिकों से बात की. उन्हें ठेका मजदूरों ने बताया कि जूता और पोशाक वे खुद खरीदते हैं, तो मंत्री नाराजगी जतायी. वहां से आने के बाद जुबली हॉल में समारोह के दौरान उन्होंने बरौनी रिफाइनरी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि श्रमिकों की हकमारी को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. श्रमिकों को उनका हक मिलना चाहिए. उनकी बदौलत ही आज बरौनी रिफाइनरी अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे किये हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि श्रमिकों के पैसे पर मुनाफा कमाने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा करते हुए कहा कि वे भी मजदूर वर्ग से आते हैं. चाय बेच कर प्रधानमंत्री की कुरसी पर पहुंचे हैं. श्रमिक ों की जिंदगी और मेहनत के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने बरौनी रिफाइनरी के अधिकारियों से कहा कि सुधार के नाम पर अगर किसी भी श्रमिकों पर कार्रवाई की गयी, तो उस अधिकारी को माफ नहीं किया जायेगा.
BREAKING NEWS
श्रमिकों से बात कर विफरे मंत्री / बरौनी में
बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी के कारखाने का निरीक्षण करने के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वहां काम करनेवाले ठेका श्रमिकों से बात की. उन्हें ठेका मजदूरों ने बताया कि जूता और पोशाक वे खुद खरीदते हैं, तो मंत्री नाराजगी जतायी. वहां से आने के बाद जुबली हॉल में समारोह के दौरान उन्होंने बरौनी रिफाइनरी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement