बेगूसराय(नगर). सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरू क करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जागरू कता रैली का आयोजन किया गया.
इस रैली को सुबह में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने गांधी स्टेडियम से रवाना किया. मोटरसाइकिल पर बैठ कर सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सड़क सुरक्षा की तख्ती गले में लटकाये हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरू क किया. इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों में उत्साह देखा गया.
इस जागरू कता रैली को सफल बनाने में विनायक ऑटो रॉयल इनफिल्ड के कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा. रॉयल इनफिल्ड के प्रोपराइटर राजू कुमार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया. मौके पर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति हर लोगों को गंभीर होने की जरू रत है. थोड़ी-सी असावधानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पिछले कई दिनों से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरू क किया जा रहा है. जागरू कता रैली में एसपी मनोज कुमार ने भी अपनी अहम भूमिका निभायी. जागरू कता रैली में जिलाधिकारी सुश्री त्रिपाठी के अलावा सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र, एएसपी मयंक कुमार समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया.