बेगूसराय (नगर) : बिहार के लगभग सभी जिला मुख्यालयों का सीधा संपर्क पूर्वी भारत के महानगर कोलकाता से है. लेकिन, मक्का व मछली के लिए प्रसिद्ध खगड़िया व बिहार के औद्योगिक शहर बेगूसराय को आज तक कोलकाता–हावड़ा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं मिली.यालदह–हाटेबजारे एक्सप्रेस को बंद कर अब सहरसा से चलाया जा रहा है.
बेगूसराय अब केवल औद्योगिक शहर ही नहीं, वरन व्यापार, कारोबार का जबरदस्त सेंटर बन गया है. साथ ही चिकित्सा व शिक्षा का भी प्रमुख केंद्र के रूप में प्रसिद्ध हो रहा है.
हजारों व्यापारिक व दवा प्रतिनिधियों के साथ कारोबारियों का बेगूसराय आना–जाना होता है. भारत के सभी प्रमुख सरकारी व निजी बैंकों के जिला कार्यालय के साथ अब तो मंडल व क्षेत्रीय कार्यालय भी बेगूसराय में खुल रहे हैं.
सभी प्रतिष्ठानों का पूर्वी भारत के महानगर कोलकाता पूर्वी जोन का मुख्यालय है. इसलिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी यहां आना–जाना जारी रहता है. इतना ही नहीं, जिले में कार्यरत बरौनी रिफाइनरी के कारोबारियों को हल्दिया रिफाइनरी में आने–जाने के लिए कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने हथिदह व मोकामा जाना पड़ता है.
बेगूसराय के व्यापारी प्रतिदिन कोलकाता से फूल व नारियल जैसे कच्च माल ढोकर लाते हैं. कपड़े के व्यवसायी भारी मात्र में रेडिमेड कपड़े, रानीगंज से भुजिया, दालमोठ व आसनसोल से पेस्टी केक भी लाते हैं.
कोलकाता जाने के क्रम में मेनलाइन में पड़नेवाले प्रमुख स्टेशनों जसीडीह जो बाबानगरी के रूप में प्रसिद्ध है, जहां बेगूसराय के श्रद्धालु हजारों की संख्या में आते–जाते हैं, कोलकाता से ट्रेन संपर्क नहीं होने से बेगूसराय के व्यापार, कारोबार के साथ बाजार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. दैनिक रेलयात्री संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, जिला स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश टिबड़ेवाल, समाजसेवी राजकुमार मसकरा, मुनिश्वर मिश्र समेत अन्य लोगों ने बेगूसराय से कोलकाता के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की है.