13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत रोजगार सेवकों का समाहरणालय पर धरना जारी अपराधियों की हो अविलंब गिरफ्तारी : सांसद

तसवीर-धरना को संबोधित करते बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-4 नहीं मिल पाया है पंचायत रोजगार सेवक का शवबेगूसराय (नगर). पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद को अपराधियों के द्वारा जिस तरह से मौत के घाट उतार दिया गया, वह राज्य की गिरती कानून व्यवस्था को दरसाता है. उक्त बातें समाहरणालय पर गत चार दिनों से पंचायत […]

तसवीर-धरना को संबोधित करते बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-4 नहीं मिल पाया है पंचायत रोजगार सेवक का शवबेगूसराय (नगर). पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद को अपराधियों के द्वारा जिस तरह से मौत के घाट उतार दिया गया, वह राज्य की गिरती कानून व्यवस्था को दरसाता है. उक्त बातें समाहरणालय पर गत चार दिनों से पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा आहूत धरना को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. सांसद ने अविलंब इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. सांसद ने कहा कि शहीद रोजगार सेवक के परिजनों को मुआवजा और उनकी विधवा को नौकरी दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क साधा जायेगा. ज्ञात हो कि शाम्हों में पदस्थापित पंचायत रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद की अपराधियों ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर शव को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया. अब तक पुलिस प्रशासन रोजगार सेवक का शव बरामद नहीं कर पाया है, जिससे लोगों में आक्रोश है. इस मौके पर धरना को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय ने संबोधित करते हुए कहा कि यह घटना शर्मनाक है. इस आंदोलन के समर्थन में कर्मचारी महासंघ 12 जनवरी को धरना एवं रैली कार्यक्रम का आयोजन करेगा. इस मौके पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक मनीष कुमार रौशन, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, विमलेंदु कुमार, मणिकांत कुमार, संजीव कुमार, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार विवेक, शंभु कुमार, संजय झा, ज्योति कुमारी, देवानंद पासवान समेत अन्य लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें