Advertisement
अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा बैंक के शाखा प्रबंधक की बाइक लूटी
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के कौआटोल व पकठौल चौक के बीच में बुधवार की शाम बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर यूबीआइ भगवानपुर के शाखा प्रबंधक के साथ लूटपाट की तथा विरोध करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए मारपीट की. तेघड़ा के थानाध्यक्ष अमरनाथ झा […]
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के कौआटोल व पकठौल चौक के बीच में बुधवार की शाम बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर यूबीआइ भगवानपुर के शाखा प्रबंधक के साथ लूटपाट की तथा विरोध करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए मारपीट की.
तेघड़ा के थानाध्यक्ष अमरनाथ झा ने बताया कि शाखा प्रबंधक प्रताप नारायण बैंक बंद होने के बाद बाइक से अपने घर बेगूसराय जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखा कर पैशन प्रो बाइक, मोबाइल, पांच सौ रुपये नकद, एटीएम कार्ड सहित कई जरूरी कागजात लूट कर फरार हो गया.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हाथों में पिस्तौल लहराते हुए मालती गांव की ओर भाग निकले. घटना की प्राथमिकी तेघड़ा थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज की गयी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement