बेगूसराय(नगर). जीडी कॉलेज बेगूसराय के स्थापना दिवस को लेकर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस आयोजन के तहत वाद-विवाद में महाविद्यालय के कुल 14 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं, आशु भाषण और शुद्ध लेखन हिंदी, अंगरेजी, उर्दू में दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. निर्णायक के रू प में डॉ कमलेश कुमार, प्रो राजेंद्र साह, डॉ देवनीति प्रसाद, प्रो जेपी शर्मा, प्रो सुधीर चंद्र वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता के संयोजक डॉ गणेश प्रसाद ने बताया कि सफल प्रतिभागियों को 13 जनवरी को स्थापना दिवस के मौके पर सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर महाविद्यालय के अंदर बेहतर माहौल के साथ सरगणेश दत्त की जयंती मनायी जायेगी. जिसको लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इधर छात्र-छात्राओं में भी जीडी कॉलेज के स्थापना दिवस को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. छात्राओं के द्वारा इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जीडी कॉलेज के द्वारा कई अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है.
BREAKING NEWS
जीडी कॉलेज में हुईं प्रतियोगिताएं
बेगूसराय(नगर). जीडी कॉलेज बेगूसराय के स्थापना दिवस को लेकर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस आयोजन के तहत वाद-विवाद में महाविद्यालय के कुल 14 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं, आशु भाषण और शुद्ध लेखन हिंदी, अंगरेजी, उर्दू में दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. निर्णायक के रू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement