13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 वर्ष बाद पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा लगी

सिमरिया गंगाघाट स्थित समाधि स्थल पर स्थापित प्रतिमा बनारस से लायी गयी1983 में तत्कालीन राज्यमंत्री ने किया था समाधि स्थल का उद्घाटनबीहट़ मिथिलांचल के प्रसिद्ध सिमरिया घाट स्थित ललित नारायण मिश्र के समाधि स्थल पर ललित बाबू की प्रतिमा स्थापित कर 40 वर्षों का सपना पूरा हुआ. 1976 से समाधि स्थल उनकी मूर्ति के बगैर […]

सिमरिया गंगाघाट स्थित समाधि स्थल पर स्थापित प्रतिमा बनारस से लायी गयी1983 में तत्कालीन राज्यमंत्री ने किया था समाधि स्थल का उद्घाटनबीहट़ मिथिलांचल के प्रसिद्ध सिमरिया घाट स्थित ललित नारायण मिश्र के समाधि स्थल पर ललित बाबू की प्रतिमा स्थापित कर 40 वर्षों का सपना पूरा हुआ. 1976 से समाधि स्थल उनकी मूर्ति के बगैर वीरान बना हुआ था. महज समाधिस्थल की चहारदीवारी और छोटा-सा छत डाल कर 1983 में पूरा किया गया. इसका उद्घाटन बिहार सरकार के तत्कालीन राज्यमंत्री रघुनाथ झा के द्वारा किया गया था. इसके बाद साल-दर- साल मूर्ति स्थापना को लेकर राजनेता व प्रशासन का आश्वासन का दौड़ चलता रहा. लेकिन वर्ष 2014 में जिला मानवाधिकार प्रतिष्ठान संरक्षण समिति के अध्यक्ष राम नारायण सिंह और कांग्रेस नेता नंदकिशोर सिंह के अथक प्रयास व उनके नेतृत्व में मूर्ति स्थापना को लेकर प्रयास किया गया. लगभग मात्र एक लाख रुपये की लागत से बनारस से लायी गयी पूर्व रेल मंत्री की प्रतिमा को सिमरिया घाट स्थित समाधि स्थल पर 3 जनवरी, 2015 को स्थापित किया गया. इसमें जिले के प्रमुख समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, राजेंद्र कुमार टूना, निओ कार्बन के प्रबंधक राजकुमार सिंह, पिपरा पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें