रॉयल इनफिल्ड ने नववर्ष के मौके पर बधाई देने का शुरू किया अनोखा प्रयासडीएम व एसपी ने बताया सराहनीय कदमतसवीर-जिलाधिकारी को सम्मानित करते रॉयल इनफिल्ड के कर्मीतसवीर-22(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). नये परिवेश में सब कुछ में बदलाव आ गया है. नववर्ष के मौके पर पहले लोग एक-दूसरे को नववर्ष का कार्ड भेज क र शुभकामना प्रेषित करते थे, लेकिन अब इसका दौर धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहा है. अब शुभकामना देने के लिए भी नये-नये टिप्स अपनाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में रॉयल इनफिल्ड ने इस बार अपने ग्राहकों को घर-घर जाकर या फिर सड़कों पर खोज कर उन्हें नववर्ष का गुलदस्ता भेंट कर उपहार से सम्मानित किया. इस अनोखा प्रयास की सर्वत्र सराहना की जा रही है. नये वर्ष के दस्तक देते ही अहले सुबह से रॉयल इनफिल्ड के प्रोपराइटर राजू कुमार अपने सहयोगी सुधांशु कुमार समेत अन्य कर्मियों के साथ पहले तो सड़कों पर खोज-खोज कर बुलेट से यात्रा करनेवाले रोक कर उन्हें नववर्ष का स्वागत करते हुए सम्मानित किया. कई बुलेट चढ़नेवाले दीवानों को रॉयल इनफिल्ड के कर्मियों ने उनके घर में दस्तक देकर उन्हें यह सम्मान दिया. इस मौके पर बुलेट के शौकीन एसपी मनोज कुमार के आवास पर भी राजू कुमार की टीम पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया. टीम ने सबसे पहले जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के आवास पर पहुंच कर उन्हें भी सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने भी रॉयल इनफिल्ड के इस कदम का स्वागत किया. इस मौके पर शो रू म के संरक्षक रामविलास सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे. टीम के द्वारा इस क्रम में बेगूसराय सदर एसडीओ सत्यप्रकाश मिश्र एवं नगर निगम के महापौर संजय सिंह को भी सम्मानित किया.
BREAKING NEWS
बुलेट ग्राहकों के घर जाकर दिया गया गुलदस्ता
रॉयल इनफिल्ड ने नववर्ष के मौके पर बधाई देने का शुरू किया अनोखा प्रयासडीएम व एसपी ने बताया सराहनीय कदमतसवीर-जिलाधिकारी को सम्मानित करते रॉयल इनफिल्ड के कर्मीतसवीर-22(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). नये परिवेश में सब कुछ में बदलाव आ गया है. नववर्ष के मौके पर पहले लोग एक-दूसरे को नववर्ष का कार्ड भेज क र शुभकामना प्रेषित करते थे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement