साहेबपुरकमाल. तेजनारायण उच्च विद्यालय शालीग्रामी में शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल एवं पोशाक योजना का राशि वितरण किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसागर प्रसाद यादव ने बताया कि वर्ग नवम के 203 छात्रों को साइकिल योजना की राशि तथा नवम वर्ग के 216 और दशम वर्ग की 156 छात्राओं के बीच पोशाक योजना की राशि का वितरण किया गया.
शेष बचे छात्र-छात्राओं को 2 जनवरी 2015 को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा.मौके पर रघुनाथपुर बरारी पंचायत के सरपंच दिनेश्वर यादव, सब्दलपुर पंचायत की सरपंच सुनीता देवी, प्रो रमण कुमार एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिका भी उपस्थित थे.