11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे से लैस होकर आये थे महादलित परिवार के सदस्य

बेगूसराय/बलिया: अहले सुबह डंडारी थाना क्षेत्र के लोग कड़ाके की ठंड व भीषण कुहासे में अपने घर के अंदर मौसम में बदलाव होने की प्रतीक्षा कर रहे थे. उसी समय सैकड़ों की संख्या में मोहनपुर गांव के महादलित परिवार के सदस्यों ने लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से लैस होकर बगैर कुछ कहे डंडारी थाने पर हमला […]

बेगूसराय/बलिया: अहले सुबह डंडारी थाना क्षेत्र के लोग कड़ाके की ठंड व भीषण कुहासे में अपने घर के अंदर मौसम में बदलाव होने की प्रतीक्षा कर रहे थे. उसी समय सैकड़ों की संख्या में मोहनपुर गांव के महादलित परिवार के सदस्यों ने लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से लैस होकर बगैर कुछ कहे डंडारी थाने पर हमला बोल दिया. बताया जाता है कि जब तक थाने के अंदर रह रहे पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक आक्रोशित लोगों ने हमला बोल कर थाने के अंदर रखे कुरसी, टेबल, कागजात, वायरलेस समेत अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों के उग्र रूप को देख कर पुलिसकर्मी इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाने में जुट गये.

अवर निरीक्षक को पीटा

इस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक नित्यानंद शर्मा ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया तो लोगों ने उनकी धुनाई शुरू कर दी. उन्हें बचाने पहुंचे पांच पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. बताया जाता है कि आक्रोशित भीड़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह को खोज रहे थी. डंडारी के आसपास के ग्रामीण हमलावरों से घटना के कारणों के बारे में पता किया तो उन्होंने बताया कि झूठे आर्म्स एक्ट में किशुनदेव सदा को जेल भेज दिया था, जिसकी मौत हो गयी है. इसलिए थानाध्यक्ष को भी जिंदा रहने नहीं देंगे. जब डंडारी के लोगों ने बेगूसराय जिला मुख्यालय से इसका पता लगाया तो पता चला कि यह झूठी अफवाह है. उक्त कैदी को ठंड लग गयी है, जिसे कारा प्रशासन के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इसके बाद डंडारी के ग्रामीणों ने आक्रोशित लोगों का विरोध किया. इसके बाद थाने पर हमला बोलनेवाले लोग भागने लगे. इसी क्रम में खदेड़ कर स्थानी लोगों ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ थाना परिसर

इस घटना को लेकर डंडारी थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. दंगा नियंत्रण वाहन को भी थाने पर बुला निया गया. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग डंडारी थाने पर पहुंच गये.

घंटों रणक्षेत्र बनी स्थिति को सामान्य बनाने में प्रमुख अनिल कुमार राय, मुखिया, सरपंच समेत अन्य ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा. घटना की सूचना पाते ही एसपी मनोज कुमार समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी डंडारी थाने में पहुंच कर पूरी स्थिति की समीक्षा की.

एसपी ने कहा, अफवाह से हुई घटना

इस मौके पर एसपी श्री कुमार ने कहा कि अफवाह के कारण इतनी बड़ी घटना मोहनपुर के महादलितों ने की है. एसपी ने बताया कि मारपीट के साथ तोड़-फोड़ कर सामान को जहां क्षतिग्रस्त किया गया है, वहीं गोली भी फायर की गयी है. पांच पुलिसकर्मी इस घटना में जख्मी हुए हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. इस घटना में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें