11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज में प्रशासनिक भवन का सांसद ने किया उदघाटन

तस्वीर-समारोह को संबोधित करते सांसद भोला सिंह तस्वीर-12तस्वीर-उपस्थित भीड़तस्वीर-13बलिया. प्रखंड क्षेत्र के पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर में उद्घाटन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कॉलेज में बने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन सांसद भोला सिंह ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने उपरी तले पर 25 सौ वर्ग फीट का सभागार सह परीक्षा भवन […]

तस्वीर-समारोह को संबोधित करते सांसद भोला सिंह तस्वीर-12तस्वीर-उपस्थित भीड़तस्वीर-13बलिया. प्रखंड क्षेत्र के पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर में उद्घाटन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कॉलेज में बने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन सांसद भोला सिंह ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने उपरी तले पर 25 सौ वर्ग फीट का सभागार सह परीक्षा भवन देने की घोषणा किया.सांसद ने विद्यालय के पठन-पाठन कार्य की सराहना करते हुए इसके लिए प्राचार्य डॉ रामनंदन सिंह ने मेहनत की बात बतायी.प्रशासन से महाविद्यालय के कुछ विवाद को सलटाने में सहयोग करने को कहा.इन्होंने कहा कि महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास सदानंदपुर गांव के लोगों के सहयोग से हुआ है.वही सांसद ने शॉल देकर प्राचार्य को अच्छे कार्य के लिए सम्मान पूर्वक दिया.वही महाविद्यालय परिवार भी सांसद को शॉल व गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया.समारोह में जिले के कई वितरहित कॉलेज खम्हार, चमथा, छौड़ाही, बखरी, मंझौल, बीहट के प्राचार्य क्रमश: राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, श्रवण कुमार,विभाकर सिंह, मिथिलेश्वरी कुमारी, रमण झा को भी सम्मानित किया गया.समारोह को एसडीओ मुकेश पांडेय भी संबोधित करते हुए कॉलेज को सहयोग का आश्वासन दिया.सभा को प्रमुख ममता देवी, बीडीओ मनोज पासवान,सीओ इरशाद अहमद,कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन,अमर कुमार सिंह,पंसस इंदू मिश्रा, जिला पार्षद मो नगीना ने विचार रखे.समारोह की अध्यक्षता संयोजक डॉ प्रमोद चौधरी व संचालन प्राचार्य डॉ रामनंदन सिंह ने किया.वही महाविद्यालय परिवार ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें