बेगूसराय(नगर): नगर निगम के पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल ने नगर आयुक्त को स्मारपत्र सौंप कर वार्ड नंबर 31 में कॉलेजिएट स्कूल रोड में नाला ऊंचीकरण में घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाया. श्री अग्रवाल ने कहा कि वहां की जनता ने शिकायत की है कि निर्माण कार्य में एक नंबर ईंट की जगह तीन नंबर ईंट लगायी जा रही है.
सीमेंट भी घटियां लगायी जा रह है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. पूर्व मेयर ने आरोप लगाया कि मेरे वार्ड में ही उक्त कार्य हो रहा है, लेकिन मुझे न तो इसकी सूचना दी गयी और न ही इसका प्राक्कलन ही दिया गया है.
उन्होंने कहा कि इस तरह के घटिया निर्माण से जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया जा रहा है. इससे नगर निगम के कार्यकलाप पर भी प्रश्नचिह्न लगता है. इस मौके पर पूर्व मेयर ने इसकी जांच करते हुए गुणवत्ता के साथ इस कार्य को करवाने की मांग की है.