13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान गिरने से घरों में दुबके रहे लोग

गढ़हारा . अचानक बढ़ी ठंड से आम लोगों के जीवन की रफ्तार थम गयी है. तापमान गिरने के कारण लोग घरों में दुबके हैं. सड़कों एवं चौक-चौराहों पर सन्नाटा छाया रहा. तापमान में अप्रत्याशित गिरावट होने के कारण गरीब-गुरबे, झोपड़पट्टियों में रहनेवाले लोग ठंड से बचाव के लिए जूझ रहे ैं. ठंड से निजात पाने […]

गढ़हारा . अचानक बढ़ी ठंड से आम लोगों के जीवन की रफ्तार थम गयी है. तापमान गिरने के कारण लोग घरों में दुबके हैं. सड़कों एवं चौक-चौराहों पर सन्नाटा छाया रहा. तापमान में अप्रत्याशित गिरावट होने के कारण गरीब-गुरबे, झोपड़पट्टियों में रहनेवाले लोग ठंड से बचाव के लिए जूझ रहे ैं. ठंड से निजात पाने के लिए लोगों ने जिला प्रशासन से अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. ठिठुरते ठंड में बूढ़े-बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. ठंड का आलम यह है कि बाजारों से लेकर चौक-चौराहे तक लोग ठिठुरते, कांपते अलाव का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, अलाव नहीं होने के कारण पत्ते, कागज,कूड़े-करकटों का जलावन बना कर ठंडक से बचाव का प्रयास करते देखे गये. दूसरी ओर केंद्र सरकार के सभी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है, जबकि बिहार सरकार एवं प्राइवेट स्कूल खुले रहने के कारण हाड़ कंपानेवाली ठंड में छोटे-छोटे बच्चे ठिठुर कर स्कूल जा रहे हैं. ठंड से राहत के लिए डॉ एमके मिश्रा, ब्रजेश कुमार, लालबहादुर, चितरंजन कुमार, राजीव कुमार सहित अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से चौक-चौराहों पर अविलंब अलाव की व्यवस्था करने तथा सरकारी एवं निजी विद्यालयों को बंद करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें