11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों की सहायता से होती है सुखद अनुभूति : बमबम

एक सौ नि:सहाय लोगों के बीच कंबल वितरिततस्वीर-कंबल वितरित करते युवा राजद के महासचिव तस्वीर-2साहेबपुरकमाल . प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पूर्व प्रधानाध्यापक मनुशंकर नवदीपचंद्र राय के आवास पर युवा राजद प्रदेश महासचिव बमबम यादव ने कई गांवों के एक सौ गरीब वृद्ध और नि:सहायों के बीच कंबल का वितरण किया. प्रतिवर्ष की भांति […]

एक सौ नि:सहाय लोगों के बीच कंबल वितरिततस्वीर-कंबल वितरित करते युवा राजद के महासचिव तस्वीर-2साहेबपुरकमाल . प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पूर्व प्रधानाध्यापक मनुशंकर नवदीपचंद्र राय के आवास पर युवा राजद प्रदेश महासचिव बमबम यादव ने कई गांवों के एक सौ गरीब वृद्ध और नि:सहायों के बीच कंबल का वितरण किया. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीबों के बीच कंबल वितरण करते हुए श्री यादव ने कहा कि गरीबों की सहायता करने से मुझे जो सुखद अनुभूति होती है, वह किसी अन्य कार्य में नहीं. इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य पार्षद सुदर्शन राय ने कहा कि बमबम यादव सिर्फ राजनीतिक कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. इनका गरीबों की सहायता का भाव हम सब युवाओं को भी प्रेरणा देता है, जबकि जनजागरण समाज के संस्थापक डॉ कपिल देव प्रसाद यादव ने कहा कि युवा नेता बमबम यादव वास्तव में नि:सहायों का सेवक है. कंबल वितरण समारोह में रघुनाथपुर, मोहनपुर, शिवचंदपुर, छर्रापट्टी, श्रीनगर, खरहट, सिरैया, शालीग्रामी, साहेबपुरकमाल आदि गांव के जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया. इस मौके पर विकास चंद विमल, पूर्व जिला पार्षद पूरण पंडित, सरपंच जयजयराम यादव, मनोज यादव, राम निवास यादव आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता अधिवक्ता विष्णुधारी यादव ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें