बरौनी (बेगूसराय) : नशा खिलानेवाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों ने जीरो माइल के एक होटल में दिल्ली पुलिस के जवान को नशीला खाद्य पदार्थ खिलाया और जब वह बेहोश हो गया तो उसके पास से नकदी समेत सारा सामान लूट कर फरार हो गया.
उक्त जानकारी रविवार को होश में आने के बाद रेल पुलिस को दिये बयान में दिल्ली पुलिस के पीड़ित जवान राजेश कुमार ने दिया. जीआरपी ने बताया कि गुड़गांव हरियाणा निवासी राजेश कुमार दिल्ली सदर बाजार थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है.
पीड़ित जवान दो अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ मधुबनी, दरभंगा व बेगूसराय जिले के कई थानों में विभिन्न मुकदमों का अनुसंधान करने तथा वारंट तामिला कराने बिहार आया था. दरभंगा से कोच बस से वह जीरोमाइल बेगूसराय पहुंचा, जो बदमाशों के चंगुल से फंस गया.
जीरो माइल के एक होटल में बदमाशों ने पहले उसे नशीला खाद्य पदार्थ खिलाया. जब वह बेहोश हो गया तो उसका मोबाइल, पांच हजार नकद, वारंट तामिलापत्र, विभागीय वरदी, कपड़े तथा अन्य सामान लूट कर फरार हो गये. घटना में शामिल शातिर बदमाशों ने नशाखुरानी गिरोह के शिकार उक्त जवान को अर्धबेहोशी की हालत में संदिग्ध अवस्था में बरौनी में छोड़ दिया.
जीआरपी ने छह जुलाई को बरौनी जंकशन के पश्चिमी रेलवे केबिन संख्या सात (बी) के निकट अर्धबेहोशी की हालत में दिल्ली पुलिस के उक्त जवान को बरामद किया और इलाज के लिए रेलवे अस्पताल, गढ़हारा भेज दिया.
जीआरपी ने पीड़ित जवान का फर्द बयान लेने के बाद उसे दिल्ली लाहोरी गेट थाने के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रणव तथा एसआइ कुलदीप सिंह के सुपुर्द कर दिया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.