Advertisement
लोडेड पिस्तौल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार किये गये
बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने बुधवार की रात में गश्ती के दौरान घटकिंडी दुर्गा स्थान के निकट गुप्ता बांध पर पिस्तौल व गोली के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. तेघड़ा के अमरनाथ झा ने बताया कि पुलिस ने आर्म्स के साथ दो अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान […]
बरौनी : तेघड़ा पुलिस ने बुधवार की रात में गश्ती के दौरान घटकिंडी दुर्गा स्थान के निकट गुप्ता बांध पर पिस्तौल व गोली के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. तेघड़ा के अमरनाथ झा ने बताया कि पुलिस ने आर्म्स के साथ दो अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मधुरापुर बिचला टोला निवासी रोशन कुमार तथा संदीप कुमार उर्फचिकू के रू प में की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल तथा दो कारतूस बरामद किया है.
तेघड़ा पुलिस ने बताया कि गुप्ता बांध पर आधा दर्जन अपराधी किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे. इसी क्रम में पुलिस की टीम को इसकी भनक लग गयी. पुलिस ने खदेड़ कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में आरोपितों के विरुद्ध तेघड़ा थाने में कांड संख्या 403/14 के तहत आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मौके पर तेघड़ा के डीएसपी मो अब्दुल्ला तेघड़ा थाने में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement