भगवानपुर (बेगूसराय) : भगवानपुर प्रखंड प्रमुख लाल बाबू पासवान व उपप्रमुख रिंकू देवी के खिलाफ 12 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एसडीओ व बीडीओ को आवेदन दिया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि पंचायत समिति की बैठक समय पर नहीं बुलायी जाती है.
पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों के प्रति उनका सम्मानजनक व्यवहार नहीं रहता है. पिछड़ा क्षेत्र अनुदान राशि के तहत प्रखंड में गाड़े गये चापाकलों में व्यापक धांधली हुई है. कई बार पंचायत समिति सदस्यों द्वारा सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पंचायत समिति के कार्यो में गैर सदस्यों का लगातार हस्तक्षेप होता आ रहा है तथा वे मूकदर्शक बन उसे मौन समर्थन दे रहे हैं.
पंचायत समिति में आरजकता का माहौल है. इन सभी आरोपों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन दिया गया है. बीडीओ संजय कुमार ने सोमवार को प्रक्रिया में लाने की बात कही है. एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल ने कहा कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है. आगे की प्रक्रिया के लिए जिले को रिपोर्ट भेजेंगे. वहां से तिथि निर्धारित होने के बाद आगामी प्रक्रिया होगी.
अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर हस्ताक्षर करनेवालों में पंचायत समिति सदस्य चंद्रेश्वरी पासवान, अजय कुमार सिंह, झपसू साह, रमेश रजक, उतिम कुमारी, इंदू देवी, शारदा देवी, रीना देवी, लक्ष्मी देवी, पिंकी कुमारी, आदित्य कांत शर्मा, फूलो देवी शामिल हैं.