13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

तस्वीर-उद्घाटन करते एएसपी तस्वीर-14साहेबपुरकमाल . स्व नीरज पासवान स्मृति अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को तेजनारायण उच्च विद्यालय के ऐतिहासिक मैदान में प्रारंभ हो गया. युवा क्रिकेट क्लब, मल्हीपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने किया. उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से एक दूसरे से नजदीकियां […]

तस्वीर-उद्घाटन करते एएसपी तस्वीर-14साहेबपुरकमाल . स्व नीरज पासवान स्मृति अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को तेजनारायण उच्च विद्यालय के ऐतिहासिक मैदान में प्रारंभ हो गया. युवा क्रिकेट क्लब, मल्हीपुर द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने किया. उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ती हैं. युवा खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के साथ-साथ समाज में आपसी सद्भाव का माहौल बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के पहले दिन खेले जा रहे मैच में खिलाडि़यों का परिचय भी लिया, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र विश्वास ने खिलाडि़यों एवं आयोजकों को बधाई देते हुए स्वच्छ और स्वस्थ समाज निर्माण का आह्वान किया. इस अवसर पर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 126 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वुडलैंड, खगडि़या की टीम का बल्लेबाजी समाचार प्रेषण तक जारी थी. टूर्नामेंट में खगडि़या, मुंगेर, भागलपुर, सहरसा, सुपौल, लखीसराय-मल्हीपुर और बेगूसराय की टीमों के खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे. आयोजन चंदन कुमार, गुंजन कुमार, रंजन कुमार, अशोक, सिंटू, विक्की, जितेंद्र, सुभाष एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें