27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में भी खूब झूमे श्रोता

तेघड़ा गोशाला परिसर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमतस्वीर-कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारी व जनप्रतिनिधितस्वीर-1,2तेघड़ा . अनुमंडल प्रशासन के तत्वावधान में शुक्रवार की संध्या गोशाला परिसर में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना से आयी सांस्कृतिक टीम के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में […]

तेघड़ा गोशाला परिसर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमतस्वीर-कार्यक्रम का उद्घाटन करते पदाधिकारी व जनप्रतिनिधितस्वीर-1,2तेघड़ा . अनुमंडल प्रशासन के तत्वावधान में शुक्रवार की संध्या गोशाला परिसर में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना से आयी सांस्कृतिक टीम के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया. नंदिता चक्रवर्ती द्वारा देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों व रश्मि अवस्थी के क्लासिकल नृत्य एवं ठंड में भी दर्शक झूमते रहे. वही मन्नु सिन्हा द्वारा प्रस्तुत चर्चित गीत यह है मेरा बिहार की प्रस्तुति पर दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो गये. इसके पूर्व मुख्य पार्षद नसीमा खातून, उपमुख्य पार्षद सुरेश रोशन, डीएसपी मो अब्दुल्लाह, एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, गृह विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी राजेश कुमार कर्ण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बीडीओ अतुल कुमार, सीओ कमलेश कुमार सिंह,पशुपालन पदाधिकारी ललन कुमार, शिव कुमार, केजरीवाल, किशन मारवाडि़या, रंजीत सिंह सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे. उपमुख्य पार्षद सुरेश रोशन ने कहा कि देश की रक्षा करते सीमा पर शहीद जवानों को हमेशा याद करना चाहिए, जो नि:स्वार्थ भाव से ठंड, गरमी, बरसात के रात-दिन जाग कर देश की रक्षा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें