21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

बेगूसराय/मटिहानी : 13 दिसंबर को बेगूसराय में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आयोजित कार्यक्रम को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके तहत जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री मांझी शहर में […]

बेगूसराय/मटिहानी : 13 दिसंबर को बेगूसराय में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आयोजित कार्यक्रम को लेकर सभी

प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके तहत जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री मांझी शहर में बीपी स्कूल के समीप आइएमए चट्टी रोड का नामकरण डॉ पीके गुप्ता पथ के रूप में करेंगे. इसके बाद सीएम सीधे मटिहानी प्रखंड के सिंहमा के लिए रवाना होंगे. जहां मुख्यमंत्री दिवगंत समाजसेवी योगेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री के आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी करेंगे. सिंहमा में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन शिलान्यास 32 वर्ष बाद फिर से 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा. ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 1982 में
निवर्तमान मुखिया योगेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जनसहयोग से राशि जमा कर उसी राशि से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के नाम पर 15 कट्ठे जमीन की रजिस्ट्री राज्यपाल के नाम से की गयी. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टेंडर भी हुआ था.
ग्रामीणों के सहयोग से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक भवन में चल रहा है. भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान, कांग्रेस नेता रामचंद्र सिंह, जदयू कार्यकर्ता सिकेंद्र राज, भाजपा नेता बबलेश कुमार पार्थसारथी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एपीएचसी भवन बनाने स्वीकृति मिली है.
भवन के निर्माण पर करीब 1 करोड़ 22 लाख 37 हजार रुपये खर्च होंगे. उन्होंने बताया कि एपीएचसी भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा 13 दिसंबर को होगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी सिंहमा उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया. मंच की तैयारी पूरी हो गयी है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी के अलावे कई विभाग के अधिकारी एवं पदाधिकारियों ने मुआयना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें