इंटर व स्नातक में सीटों को दोगुना करने की मांग
बेगूसराय : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने गुरुवार को शहर के एसबीएसएस कॉलेज में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आइसा ने छात्र हित में जम कर नारेबाजी की. संगठन के जिला संयोजक नवीन कुमार ने कहा कि इंटर व स्नातक में नामांकन के लिए छात्रों व अभिभवाकों को भारी फजीहत ङोलनी पड़ती है.
श्री कुमार ने सीटों को दोगुना बढ़ाने की मांग की, ताकि छात्रों का भविष्य चौपट होने से बच सके. जिला संयोजक ने कहा कि इन दिनों कॉलेजों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा अधिक होता है. नतीजा है कि आये दिन छात्राओं के साथ छेड़खानी व गोलीबारी जैसी घटनाएं होती हैं.
छात्रों ने कॉलेजों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की. बाद में प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. आंदोलन में अनिवाश कुमार, अभिषेक कुमार आनंद, शशिकांत कुमार, राजा कुमार, वतन कुमार, सोनू कुमार, संजीव कुमार, गजेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, अमिता कुमारी, सुशील कुमार, राजीव कुमार, हरेराम कुमार, मुरारी कुमार, निशा कुमारी, नीतीश कुमार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.