बलिया (बेगूसराय) : प्रखंड की कई पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. सनहा, गोदरगामा बांध के समीप हजारों एकड़ भूमि में लगी खरीफ फसल पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. देश के अनेक हिस्सों में कई दिनों से हो रही भीषण बारिश के चलते अनुमंडल क्षेत्र के दियारे से गुजरनेवाली गंगा नदी का उग्र रूप है.
इस उग्र रू प के कारण बलिया के पहाड़पुर, ताजपुर, परमानंदपुर, भवानंदपुर मुंगेर जिले के कुतलुपुर तथा साहेबपुरकमाल प्रखंड के सलेमाबाद गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दूसरी ओर, अनुमंडल क्षेत्र के भगतपुर मनसेरपुर, राहतपुर सनहा, परोरा, मल्हीपुर, खरहट, समस्तीपुर पचवीर मोगलसराय, पंचवीर के हजारों किसानों की खेती सनहा गोदरगामा बांध के उस पार होती है, जो संभावित बाढ़ के कारण बरबाद हो सकती है.
साथ ही सनहा गोदरगामा बांध का अतिक्रमण कर हजारों लोगों ने अपना घर बांध पर बना लिया है, जिस कारण यह बांध कई जगहों पर जजर्र हो गया है.